चोरों के घोटाले का शोर (by Rakesh Sharma)
चोरों के घोटाले
का शोर
गली गली में घूम-घूम कर, मोदी ने मचाया शोर,
साठ करोड़ मोदी ने रेड्डी से लिए, और केजरीवाल को बताया चोर।
पूरी जांच लगा दी इन्होंने, पा न सके घोटाले का
जोड़,
फिर भी यह असली चोर वहाँ नहीं रुके, लगा दिया इन्होंने
सारा जोर।
सारे बड़े नेता आम आदमी के, भेज दिए हैं जेलों
में,
कुछ तो करना नहीं है इनको, लगे हुए हैं खेलों में।
पचास करोड़ और चीफ मिनिस्टर का ऑफर देकर, मनीष
को डोरए डाले थे।,
जब ठुकरादी इनकी ऑफर उसने, जोर जोर से रो रहे थे।
दो साल से ढूंढ रहे हैं, शराब घोटाले के पैसे को,
अब मोदी ने भी मान लिया, ढूँढ न सके हैं एक धेले
को।
जनता को दिखता है सब कुछ, पैसा कहाँ छिपाया है,
इलेक्टोरल बॉन्ड जरिए सारा पैसा, बीजेपी के खाते
में आया है।
चोर चोर का नारा ये सब, लगाते हैं बड़ी जोरों से,
काले मुँह इनके हुए पड़े हैं, बाज नहीं आते शोरों
से।
एक दिन सब ये जेल जाएंगे, जनता इन्हें ठुकराएगी,
तभी इन सब अंधभक्तों को, हमारी यह बात समझ में
आएगी।
By
Rakesh K Sharma
Comments
Post a Comment