धोखे की राजनीति (by Rakesh Sharma)
धोखे की राजनीति
मोदी और शाह ने दिया देश को धोखा,
अब तीसरी बार सरकार बनाने का मांग रहे हैं मौका।
न वादे पूरे किए, न देश को उठाया,
जुमला बता कर जनता को बहकाया।
रोजगार देने का दामन अपने से छुड़ाया,
गरीब जनता को बस खूब रुलाया।
अब मांगे भी वोट तो कहें क्या जनता से,
उम्मीद नहीं कर सकते वो, जानते हैं पहले से।
लूटा है उनको हमने, अब वो भी ये जानते,
अब कुछ भी भरोसा दें, वो नहीं मानते।
चलो अब मिलकर एक नया षडयंत्र चलाएं,
धमकाएं, डराएं और बहुत से झूठ बताएं।
मौका दिया अगर दूसरों को, वो ले जाएंगे सब कुछ,
मंगलसूतर से लेकर घरबार भी छुप-छुप कर।
जब यह भी न चला, तो बताई दूसरी कहानी,
अवतार हैं हम विष्णु का, और हम हैं महाज्ञानी।
By
Rakesh K Sharma
Comments
Post a Comment