मोदी की नौटंकी
मोदी की नौटंकी
इसे कहते हैं असली नौटंकी
अगर नौटंकी नहीं देखी है, तो आज उसको देख लो यारो
दस कैमरों के साथ ध्यान कर रहे, मोदी को अब देख
लो यारो
इस बंदे को शर्म नहीं आती, कुछ भी दांव लगाता है
जनता को मूर्ख बनाने का, अच्छा हिसाब लगाता है
राम नाम का ढोंग बनाकर, बैठा है ये ध्यान में
पत्रकारों को बोल दिया है, कवर करो इसे सारे जहान
में
पीछे से सब छोड़ दिए हैं, चोरों को चोरी करने के
हार रहे हैं चुनाव में लेकिन, कोशिश है उसको बदलने
के
मोदी ध्यान में बैठे हैं, भटका रहे हैं ध्यान से
लेकिन यह चाल नहीं चलेगी, अब सुन लो जरा ध्यान
से
गोडी मीडिया के पत्रकार, लग जाएंगे झूठ फैलाने
में
मोदी जीत रहा है इस बार फिर, बार-बार बतलाने में
चीख-चीख कर चिल्लाएंगे, वोटों का वो हेरा फेर
जब मोदी हार जाएंगे, तब बदलेंगे अपना खेल
पहली बार इंडिया ब्लॉक ने, अच्छा खेल रचाया है
जीत रहे हैं इंडिया वाले, ये सब को बतलाया है
फंस गए हैं ये गोडी मीडिया, अब झूठे नंबर कैसे
बतलाएंगे
भटकेंगे ये इधर उधर, और जोर जोर से चिल्लाएंगे
मोदी ध्यान में बैठे हैं चमत्कार कोई हो जाएगा
अगर चुरा पाए ये वोट तो, तब पासा पलट जाएगा
इसी उम्मीद को लेकर मोदी जी, बैठे हैं इस ध्यान
में
जनता को मूर्ख बनाना है, अपनों के कल्याण में
By
Rakesh K Sharma
Comments
Post a Comment