वर्ल्ड जीत गए

 

वर्ल्ड जीत गए


भारत ने एक टीम बनाई

रोहित को उसकी कमान पकड़ाई। 

राहुल और रोहित ने मिलकर बनाई प्लान, 

घमासान लड़ेंगे बीच मैदान। 

 

सब खिलाड़ियों से जब की ये बात, 

"बल्ला रुके, मारो हाथों हाथ। 

आउट भी हुए तो फर्क पड़ेगा, 

हर खिलाड़ी टीम में खूब लड़ेगा।" 

 

इस टीम में जोश जो आया, 

जिसने सबका पसीना छुड़वाया। 

पीट के टीमों को बाहर भिजवाया, 

सब गोरे हो गए बेहाल। 

 

कुछ पाकिस्तान में लोग बाज नहीं आते, 

झूठे इल्जाम हमारी टीम पे लगाते। 

हालत खस्ता टीम की इनकी, 

ये कर नहीं पाते हैं बेसिक गिनती। 

 

अरे तुम तो पहले राउंड से बाहर पड़े हो, 

वर्ल्ड कप के सपने फिर भी ले रहे हो। 

इतने मूर्ख कैसे हो भाई, 

तुम्हारी टीम की तो अमेरिका ने भी बजाई। 

 

शर्म नहीं आती है इनको, 

नफरत भरी ये बातें करते। 

रोहित ने इनको दिया अच्छा जवाब, 

"सोचकर बोलो, खोलो अपना दिमाग। 

 

जीत चुकी है टीम इंडिया अब तक, 

किसी को नहीं है इनपे कोई शक। 

नंबर 1 टीम रही है मेरे भाई, 

ये सालों की है मेहनत की कमाई।" 

 

टीम में सब लोग झूम रहे हैं,

बधाइयों से सबके फोन गूंज रहे हैं।

देश का सिर ऊँचा करके दिखाया,

टीम को नंबर 1 बनाया।

 

_राकेश शर्मा_

Comments

Popular posts from this blog

How We Turned an Abstract God into Concrete Hate

Distraction as Governance: How a Scripted National Song Debate Shielded the SIR Controversy

Superstitions: Where Do They Come From, and Why Do People Believe in Them?