असली ड्रामा अब शुरू हुआ है
मोदी
जी का हाल
मोदी जी जो सोच रहे थे,
छुटकारा कब होगा राहुल से,
विपक्ष के नेता बन गए राहुल,
अब कैसे बच पाएंगे राहुल से।
पढ़े-लिखों से वैसे भी तो,
मोदी जी को नफरत है,
जो सवाल पूछते हैं मोदी से,
उनसे तो और भी नफरत है।
मोदी जी बताना नहीं चाहते,
चोरी कब वो करते हैं,
ये लाखों के जो कपड़े पहने,
इनका दाम कैसे वो भरते हैं।
मूर्ख जनता नहीं कर पाती,
मोदी के ढोंग को इनकार,
मोदी की चोरी को ये कहते,
हर तरह से है स्वीकार।
जिन्होंने देश को है ऐसे लूटा,
इनको फर्क नहीं पड़ता है,
ये चोरों से मिलकर कहते,
देश इन्हीं से बनता है।
जब राहुल पूछेगा इनको,
जनता के वो कठिन सवाल,
तब देखना देशवासियों,
कैसा होगा मोदी का हाल।
_राकेश शर्मा_
Comments
Post a Comment