चोरों का मूर्ख राजा
चोरों का मूर्ख
राजा
मूर्ख नेता कभी कभी, ऐसी गलती कर जाते हैं,
अपने ही घमंड में आकर, गलत चाल चल जाते हैं।
राजपथ छूटने के डर में, जनता को भड़काते हैं,
झूठे झूठे लालच देकर, जनता को ललचाते हैं।
जब मोदी-शाह को पता चला कि, राम मंदिर से कुछ नहीं
हुआ,
जनता बार बार पूछ रही है, 16 लाख करोड़ का क्या
हुआ।
जो माफ किए थे अपनों के, जनता को है लूट लिया,
जून 4 को स्टॉक मार्केट ऊपर जाएगी, जनता को इसका
भरोसा दिया।
इस लालच में जनता आकर, लाखों करोड़ों डाले मार्केट
में,
जून 5 को क्रैश हो गई मार्केट, डूबा पैसा मार्केट
में।
30 लाख करोड़ का घाटा, हुआ है इस जनता को,
लेकिन 12 हजार करोड़ का फायदा, मिला है मोदी के
अपनों को।
इतने ज्यादा मूर्ख नेता, कहाँ मिलेंगे हम सब को,
खुश हो रहे थे 12 हजार करोड़ कमाने वाले, फँसेंगे
इसमें ये अब दो।
फँस चुके हैं अब ये दोनों, राजपाथ इन्हें सब पाना
है,
पाँव छू रहे हैं उन सब के, अब इन्हीं ने ही इन्हें
बचाना है।
_राकेश शर्मा_
Comments
Post a Comment