मोदी जी खौफ में
मोदी जी खौफ में
डरा हुआ चेहरा मोदी जी का
फिर से सामने आ गया,
केजरीवाल से ये डरते हैं
जेल से बाहर आने में रोक लगा दिया।
जज ने केजरीवाल को राहत दी थी
बाहर जेल से जाने की,
फेल हो चुकी है ईडी इस में
अपना केस बनाने की।
दो साल से लगे हुए हैं
ईडी के सारे ये नौकरशाह,
बार-बार ये माँगते हैं कोर्ट से
और वक्त सबूत ढूंढ़ने का।
दो साल से कुछ पा न सके तुम
दो दिन में और क्या पाओगे,
बिना बेगुनाह के केजरीवाल को
कितनी देर जेल में रखवाओगे।
सारे कानून संविधान के तोड़ चुके ये
मोदी को प्रधान बनाए रखने में,
जिससे मोदी को डर लगता है
उसको जेल भिजवाने में।
असल बात तो कुछ और है भाई
प्रधान केजरीवाल से डरता है,
केजरीवाल ऐसे नेता हैं
जो प्रधान के नाक में दम करता है।
मोदी शाह जी की तो लगी पड़ी है
किन-किन से वो लड़ सकते हैं,
केजरीवाल जी भी बाहर आ गए अगर
वो तो किसी से भी नहीं डरते हैं।
अगर ऐसे नेता भारत में अब
आने लगे हर कोने से,
तब मोदी जी फिर बच नहीं पाएंगे
काम नहीं बनेगा रोने से।
कितनी देर रखोगे उसको
जेल के इन खानों में,
जब ये शेर बाहर आ जाएगा
तुम्हें पकड़ेगा हर कोने में।
राहुल ने तो बैंड बजा दी
केजरीवाल भी अब आएगा,
अगर पहले जूते कम पड़े हैं
अब इनका अच्छा बैंड बज जाएगा।
_राकेश शर्मा_
Comments
Post a Comment