Breaking News: Modi Found Love on The Streets of Italy
अनपढ़
राजा अनपढ़ प्रजा
G7 की मीटिंग में इटली में पहुँचे मोदी
जी,
बिन बुलाए मेहमान की तरह वहाँ घूम रहे
हैं मोदी जी।
भारत का अपमान करके मुँह छुपा रहे हैं
मोदी जी,
जो भी मिला सड़क पे उनसे, सेल्फी खिंचवा
रहे हैं मोदी जी।
ये अनपढ़ राजा नहीं जानता है दुनिया के
इन असूलों को,
चल पड़ता है बिना बुलाए, भूला भारत के
उसूलों को।
इसमें देश की इज्जत नहीं होती है जब तुम
ऐसे चल पड़ते हो,
देश का मजाक उड़ाती है दुनिया जब सड़क
पे तुम उनको दिखते हो।
अब तुम देश का चेहरा हो, चाहे ठीक हुआ
या गलत हुआ,
तुम्हारा ऐसे चले जाना वहाँ पे इसमें
देश का अपमान हुआ।
मोदी के अंध भक्तों को इसमें गलत कुछ
नज़र नहीं आएगा,
चाहे दुनिया थू-थू कर दे, उनको फर्क समझ
नहीं आएगा।
झूमेंगे वो गली-गली और गाएंगे तराने मोदी
के,
खुश हो जाएँगे वही सुनकर जो गोदी मीडिया
उनको सुनाएगा।
दुनिया कहाँ पहुँच गई यारों, कैसे इन
अंध भक्तों को बताना है,
लूट रहा है मोदी इनको, ये आना-जाना तो
एक बहाना है।
_राकेश शर्मा_
Comments
Post a Comment