The Iron Lady
The Iron
Lady
श्रीमती इंदिरा
गांधी
बचपन से मैंने देखी है
भारत की तस्वीर बदलते हुए
अंग्रेज तोड़ गए थे जिस भारत को
उस देश को देखा है जुड़ते हुए
भारत की पीएम बनके जब आई थी
जो दुर्गा की एक मूरत थी
बर्दाश्त न कर पाई जुर्म वहाँ
वो देश की असली सूरत थी
दुश्मनों के टुकड़े कर डाले
गरीबों के भाग्य बदल डाले
राजाओं के बाजीफे खत्म किए
ताले प्राइवेट बैंकों पे लगा डाले
शेरों से बड़ा था दिल उसका
और मौत से खौफ न था उसको
हर खून के एक-एक कतरे में
भारत का इतिहास दिखा उसको
ऑर्बिट में बिठाया भारत को
टेक्नोलॉजी में सुधार किया
भारत की बढ़ती तरक्की को
दुनिया ने भी स्वीकार किया
भारत को जिन्होंने कमजोर किया
वो भिड़ गई उनसे जाकर के
जो कोई भी कदम उठाना पड़ा
वो लिया उसने उस शेर दिल से
भारत की अखंडता के लिए
जान दाँव पे लगाई अपनी उसने
उसे भेदभाव नहीं करना था
कुर्बानी चुनी देश के लिए उसने
ऐसे देशभक्त कम आते हैं
कुर्बान हो जाते हैं हँसते हँसते
सलाम मेरा है उसके लिए
वो अमर रहें, वो अमर रहें
_राकेश शर्मा_
Comments
Post a Comment