भाई-बहन का जोड़ा
भाई-बहन का जोड़ा
भाई-बहन का जोड़ा देखो,
मार रहा है हथौड़ा,
मोदी-शाह घबराए हुए हैं,
किसी को भी इन्होंने है नहीं छोड़ा।
ये दोनों शातिर हैं,
जिन्होंने मिलकर देश को है जोड़ा,
मिला है देश का वरदान इनको,
इनको समझो न तुम थोड़ा।
जब ये मारेंगे जोर-जोर से,
लोकसभा में अपना हथौड़ा,
बड़े-बड़े लोगों से टकरा चुके हैं,
सब का सर इन्होंने है फोड़ा।
जिसने इनसे पंगा लिया है,
किसी को इन्होंने नहीं छोड़ा,
अब फँसेंगे मोदी-शाह लोकसभा में,
जहाँ जनता के लिए खड़ा होगा ये जोड़ा।
पूरा देश देखेगा इनको,
कैसे ये मारते हैं हथौड़ा,
नेहरू-इंदिरा जी की याद दिलाएँगे,
जब देखेंगे राजीव-सोनिया का ये जोड़ा।
फिर से मोदी जी राम-राम करेंगे,
पर दर्द न होगा थोड़ा,
ये दोनों मिलकर याद दिलाएँगे देश को,
मोदी-शाह ने है कैसे इस देश को है तोड़ा।
_राकेश शर्मा_
Comments
Post a Comment