असली हिंदू कौन
असली हिंदू
कौन
https://www.youtube.com/watch?v=iz_tW-Plvzs
https://www.youtube.com/watch?v=tEQUmpKHIZU
भारत के इतिहास में,
वेदों की बातें की जाती हैं।
इस महान सभ्यता को बनाने में,
वो सब बातें की जाती हैं।
आकाश से लेकर पाताल तक जब,
उस खोज को बयां किया जिन्होंने।
इस मानवता को अंधकार से,
मुक्त किया था उन सबने।
वो जानते नहीं थे ये अंधकार,
वापस लौट के चला आएगा।
माया के जाल में रहता है जो,
वेदों की भाषा को समझ ना पाएगा।
जनता को वो मूर्ख बनाकर ये,
अपने ही जाल में फंसाएगा।
झूठा वेदों का सहारा लेकर,
ये कई बहाने बनाएगा।
जब शंकराचार्य जी ने मोदी को,
वो राजधर्म याद दिलाया उनको।
झूठ और विश्वासघात पे चलकर,
अब धर्म का अपमान किया उन्होंने।
शंकराचार्य जी अब रोक ना पाए,
और भी सब सच बताने को।
धर्म का सोना चोरी हुआ है जो,
मोदी से पूछे यह बताने को।
खामोश पड़े हैं मोदी जी,
चोरी का माल सब खा के ये।
मंदिरों को भी नहीं छोड़ा है,
सच सामने सबके अब आया ये।
तुम धर्म के ठेकेदार नहीं,
राहुल ने कहा था इन सबको।
तुम हिंसा के रखवाले हो,
हिंदू कहलाने लायक ना हो।
चोरी हिंसा का आरोप लगा,
इन देश के पहरेदारों पे।
कब तक रखना है इन सबको,
हुकूमत पर इन किरदारों को।
कानून के दायरों में रह कर,
जनता को अब कुछ करना है।
जब सच सामने इनका आ जाएगा,
कानून की ताकत दिखलाना है।
© राकेश शर्मा
Comments
Post a Comment