खामोश हुए मोदी
खामोश हुए मोदी
दो दिन से हम देख रहे हैं,
मोदी जी खामोश हैं।
कुछ दिन पहले कह रहे थे,
गला मेरा यहाँ घोंट रहे हैं।
भाइयों-बहनों, जाकर देखो,
गुम कहाँ हो गए मोदी जी?
राहुल जी जब आते हैं सभा में,
छुप जाते हैं मोदी जी।
कल तक जिसको पप्पू कहते,
अब तो बना है शेर वो,
पता नहीं चल रहा मोदी जी को,
सवालों के इस फेर को।
मोदी जैसे गरीब आदमी,
दस लाख का सूट पहनते हैं।
राहुल जी तो एक टी-शर्ट में,
पूरा देश घूमते रहते हैं।
राहुल जी को साधु भेष में,
तुम देखोगे कभी नहीं ।
सच के साथ जो चलने वाले,
डरते हैं वो किसी से नहीं ।
चोरी करोगे देश से ऐसे,
संपत्ति दी है यारों को।
छुपने की कोशिश तुम कर लो,
ढूंढ लेंगे गद्दारों को।
डर लगता है तुमको इनसे,
अब जनता ने ठुकराया है।
बात पता चल गई है मोदी को,
राहुल में विश्वास दिखाया है।
हर पल डरते हैं मोदी जी,
किस किससे बतलाएँ वो।
राम को भी बदनाम किया है,
अब कैसे उसे बुलाएँ वो?
हर दिन मोदी के दुश्मनों की,
संख्या बढ़ती जाती है।
किससे अब डील करें वो,
ताकत गिरती जाती है।
क्या होगा इस देश में अब से,
मोदी को कुछ पता नहीं।
कौन चलाए सरकार को अब से,
इन सब को कुछ पता नहीं।
© राकेश शर्मा
Comments
Post a Comment