मोदी-अदानी भाई भाई
मोदी-अदानी भाई भाई
चलते-फिरते देख रहे हैं,
मोदी जी खामोश हैं।
4 जून को बदला सब कुछ,
उसे लेकर बदहोश हैं।
कमज़ोर जिनको कहते थे मोदी,
ताकतवर उन्हें बना दिया।
मोदी जी का हर वो सपना,
अब राहुल ने हिला दिया।
अच्छी चल रही थी लूट ये इनकी,
जनता डूबी थी अंधकार में।
पता चला जनता को ये सब,
रोका बीच मझधार में।
पूछे जब राहुल अब इनसे,
ये जनता को बतलाओ सब।
चुप्पी थाम ली मोदी जी ने,
कैसे ये सच बताएँ अब?
लगे हुए हैं मोदी जी अब,
कीचड़ में फूल उगाने को।
उनसे सवाल न पूछे कोई,
राहुल को बदनाम ये करने को।
चाँद पर ऐसे थूकोगे तुम जब,
उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा।
दुनिया देखेगी तब तुमको,
जब सब कुछ तुम्हारा बिगड़ेगा।
गलियों में अब आकर सब लोग,
मोदी को गाली देते हैं।
लूट लिया है देश हम सबका,
ये थाली हमको देते हैं।
बहुत हुआ ये ढोंग अब इनका,
रोकों इन हैवानों को ।
देना पड़ेगा हिसाब अब इनको,
छोड़ेंगे नहीं इन शैतानों को।
© राकेश शर्मा
Comments
Post a Comment