गुंडागर्दी की हद
गुंडागर्दी की हद
गुंडागर्दी की हद तो देखो,
जो हो
रही है इस सरकार में।
वोट भले
तुम किसी को भी दे
दो,
जीतेंगे हर बार हम,
ऐसा कहते
हैं हरियाणा के
मंत्री,
BJP की सरकार
में।
हार रहे
हैं ये बुरी तरह से,
फिर भी
बनानी है सरकार
इन्हें।
लट्ठ मारने
की बातें करके,
धमकी देते
प्रचार में,
जनता को
दिखलाते हैं ये,
चौकीदार के ये यार
हैं।
चौकीदार की गुंडागर्दी,
चलती थी
गुजरात में।
पता चलेगा
अब इनको भाई,
जब पिटेंगे
बिहार में।
हरियाणा की जनता ने अब,
सोच लिया
है इस बार ये,
इन चोरों
को बाहर निकालो,
चाहिए नहीं
इस बार ये।
J&K में हाथ
फुला कर,
बैठे हैं
ये बाहर अब।
खो चुके
हैं वोटर ये सब,
हिम्मत नहीं
पड़ रही इस बार अब।
मोदी भक्त
कहते हैं हमको,
मोदी जी
प्रधान हैं।
यारों के
ये चार बिल संसद में,
बुरी तरह
से ये हारे हैं।
ऐसे प्रधान
कहीं नहीं देखे,
जो कर
नहीं सकते राज
अब।
कागज़ के
पन्नों से बना है,
इनका ये
ताज अब।
पेपर टाइगर
बनकर रह गया,
हवा से
ये उड़ जाएगा,
थोड़ा और
इंतजार करो तुम,
वो हवा
का झोंका जब आएगा।
© राकेश शर्मा
Thanks to “News 24 Digital” for the picture
Comments
Post a Comment