डर का साया
डर का
साया
पता चला
है मोदी जी को,
डर लग रहा हरियाणा में।
चुनाव तो
घोषित हो चुका है,
अब करते ये बहाने हैं।
मोदी जी
ने सोचा न था,
कि ऐसा
वक्त भी आएगा,
राहुल उनको
दुम दबाकर,
हरियाणा से भगाएगा।
झूठी पोलिंग
अब मोदी जी,
पत्रकारों से करवाते
हैं,
इन पोलिंग
में राहुल से
ज्यादा,
खुद को
आगे दिखाते हैं।
अब जनता
को है पता इन सबका,
पोलिंग कैसे
होती है,
जनता निडर होके वोटिंग करे तब,
इनकी खटिया
खड़ी हो जाती है।
अगर पोलिंग
में सच दिखता मोदी
को,
हरियाणा से वो जाते नहीं,
हरियाणा में चुनाव मोदी
जी,
दुम दबा के ऐसे जाते नहीं।
प्रयागराज में राहुल
ने मोदी को,
खुलकर यूं ललकारा है।
इंसाफ करो
जनता से अब तुम,
वरना ये
ताज हमारा है।
बदल देंगे
राजा को मिलकर,
कहते हैं
अब राहुल जी,
सह न
सकेंगे जुल्म अब इनका,
सुन लो
तुम अब मोदी जी।
जाग चुकी
है जनता अब तो,
पोलिंग से
कुछ होगा नहीं,
बदल देना चाहती है
तुमको,
भागो तब भी कुछ होगा नहीं।
हिम्मत है मैदान में आओ,
जनता यही
अब चाहती है,
बहुत लूट
लिया तुमने अब
तक,
अब उसका हिसाब वो चाहती
है।
राहुल से
ज्यादा अब मोदी को,
जेल से यूं डर लगता है।
सत्ता में अगर आ गए ये लोग,
मोदी को ये सब दिखता है।
जेल जाने
से अच्छा होगा,
भारत छोड़
के जाने में,
रह नहीं पाओगे चार दिन वहाँ पे,
आएगा नहीं कोई छुड़ाने इन्हें।
इनकी चोरी के सबूतों को,
जनता देख चुकी है सब।
जेल तो जाना पड़ेगा इनको,
चाहे खुद को कहते हैं रब।
© राकेश शर्मा
Comments
Post a Comment