सियासत का तांडव: मोदी के खिलाफ जनता की ललकार
सियासत का तांडव:
मोदी के खिलाफ जनता की ललकार
मोदी जी का बदलता दौर
बैठे-बैठे देख रहा हूँ
मोदी जी का अब ये हाल
हार रहे हैं हरियाणा में अब
चलेंगे ये अब कौन सी चाल
पूरा सिस्टम है हाथ में इनके
फिर भी नहीं जा पा रहे ये बाहर
बोलें क्या जनता को अब ये
अब नहीं चल रही कोई भी चाल
कभी नहीं सोचा था मोदी ने
औरत की शक्ति का कमाल
देना ना पड़ जाए सम्मान कभी उसको
छीन लिया उसका स्वर्ण पुरस्कार
लेने के अब देने पड़ गए
वो आ गई मैदान में कांग्रेस के साथ
अब राम रहीम को जेल से छोड़ा
फिर भी होगा इनका बुरा हाल
इतनी गंदी राजनीति मोदी की
जनता है जिसको देख रही
कोई इतना नीचे भी गिर सकता है
ये सब कुछ जनता देख रही
लगता है कि दिन आने वाले
मोदी को तड़पाएंगे
एफआईआर जो कुछ हो चुके हैं
इनको तांडव नाच नचाएंगे
हो सकता है मोदी जी कुछ
गुंडे और भिजवाएंगे
जजों को डरा-धमका कर
जाँच पर रोक लगवाएंगे
जितना नाच करना है कर लो
वक़्त मोदी के साथ नहीं
अब जनता भी राहुल को चाहती
मोदी को इसका एहसास नहीं
आने वाले कुछ ही दिनों में
जनता इन्हें बताएगी
कैसा राज जनता को चाहिए
उसका इतिहास लिखवाएगी
वक़्त आ गया मोदी जी अब
उस झोले को उठाने का
जितनी जल्दी जा सकते हो
अब वक़्त नहीं गँवाने का
अगर सरकार बदल गई जल्दी
जेल में वो भिजवाएगी
वहाँ बैठ कर असली घी के लड्डू
तिरुपति के लिए बनवाएगी
© राकेश शर्मा
Comments
Post a Comment