मोदी जी अब गाएँ मल्हार
मोदी जी अब
गाएँ मल्हार
सुनो रे भाई, मोदी जी ने
CJI को ये बताया है,
इलेक्शन कमीशन किसे चुनना है,
उस कमेटी से उनको हटाया है।
चाय बेचने वाला ये चौकीदार,
इतना ताकतवर कैसे हो गया,
दाद देनी पड़ेगी हिम्मत को जिसकी,
खुलेआम ये डाका मार गया।
खामोश पड़ी रहीं सारी संस्थाएँ,
जो इसमें कुछ कर सकती थीं,
INDIA ब्लॉक की भी नाकामी इसमें
हम सबको यहाँ पे दिखती थी।
जानते हैं कि दौलत के बल पर,
चौकीदार ने देश को बर्बाद किया,
भ्रष्टाचार में फंसा कर लोगों को,
इस चोरी में उनका इस्तेमाल किया।
कहा मोदी जी ने बीजेपी वालों को,
"जीत को फिक्स मैंने कर ली है,
सफल होने के बाद हम इस बार,
संविधान नया बनाना है।"
हम सब फिर गुजराती भाई,
देश को यूँ चलाएंगे,
जोतेंगे हल किसान देश में,
हम बैठ कर मलाई खाएँगे।
दुर्भाग्य देखो मोदी का इस बार,
राम नाम का सिक्का नहीं चला,
वोटों की चोरी तो खूब की थी,
पर जनता ने फिर भी हिला दिया।
चोरी से मिली 80 ज्यादा सीटें,
पर फिर भी जीत सके न ये,
हर दिन संसद से भाग जाते हैं,
छिपा रहे हैं चेहरा ये।
जूते पड़ेंगे हरियाणा में अब इनको,
फिर कौन सा राग ये गाएँगे,
जब आग लगेगी बीजेपी के अंदर,
तब वो मिलकर मल्हार गवाएँगे।
Copyright © Rakesh Sharma
Here is another one that may interest you: https://www.blogger.com/blog/post/edit/8131676780696328805/211690205701113161
Comments
Post a Comment