वन नेशन, वन इलेक्शन का सपना
वन नेशन, वन
इलेक्शन का सपना
मेरा भारत महान।
बहुत दिनों से मोदी जी ने
शोर मचाया देश में,
वन नेशन, वन इलेक्शन करना
ये चाहते हैं पूरे देश में।
सोच के जब हम देखें इसको,
इसमें भी कोई ख़ास बात है,
पर जिस ढंग से बना भारत का सिस्टम,
ऐसा कर देना बड़ा ख़तरनाक है।
भारत की संस्थाएँ अब तक
आज़ाद काम करने को हैं तड़प रही,
कैसे अनपढ़ राजनेताओं से बचाएं देश को,
इसी उलझन में हैं उलझी पड़ी।
ना मानो नेताओं का कहना,
बर्बाद ये उनको कर देते हैं,
इसलिए जनता के हितों में
ये इंसाफ कभी नहीं कर पाते हैं।
वन नेशन, वन इलेक्शन के लिए
नए सिस्टम को लाना है,
राजनेताओं के हाथ से इस सिस्टम को
शोषण से बचाना है।
कोई भी नेता या लोग सिस्टम के,
जनता उन्हें वापस बुला सके,
ताकि कुछ दिन और पावर में
वो जनता को ना हिला सके।
न्यायपालिका में भी अब जनता को
जज चुनने का अधिकार दो,
पकड़ सकें जो उन गलत नेताओं को,
देश को कर रहे बदनाम जो।
गवर्नर राज को खत्म करो अब,
वोट का हक दो सब वोटरों को,
जो CM और PM दोनों को चुनें,
जिन्हें अब तुम खास पावर दो।
नीचे वाले अब सारे ये नेता
आंख रखें सरकार पर,
सारी नीतियों को खुलकर ये टटोले,
जनता के दरबार पर।
सिस्टम को कैसे चलना है
जनता हमें बताएगी,
हर बड़ी नीति बदलने के लिए
सिस्टम डायरेक्ट वोटिंग जनता से करवाएगी।
अगर जनता को लगता है कि नेता
जनता के हक मार रहे,
जनता को दो हक ये उनको
सरकार से निकाल सकें।
CM की पावर PM जैसी
होनी चाहिए हर स्टेट में,
हर जनता के हक की पॉलिसी
CM लागू करे हर स्टेट में।
PM से वो हक अब सब छीनो,
जो रुकावट बनकर आ जाते हैं,
जिससे हर स्टेट के CM को ये
तांडव नाच नचवाते हैं।
अगर कोई CM चोरी करता,
पकड़ा जाए स्टेट में,
लॉ एंड ऑर्डर देखने वाले
इसको ठीक करें हर स्टेट में।
बिना सबूत के किसी भी बंदे को
हक ना दो किसी भी सिस्टम को,
जिससे बर्बाद हो जाए उस बंदे की ज़िंदगी,
उसे जाने ना दो किसी भी जेल में।
ऐसा सिस्टम बनाने के लिए
बहुत समय लग जाएगा,
वन नेशन, वन इलेक्शन का सपना
बस ख़्वाबों में रह जाएगा।
Comments
Post a Comment