महंगाई की मार
महंगाई की पड़ रही है मार, जनता हुई इससे बीमार सोच के लाए थे मोदी को, अच्छे दिन लाने का प्रचार अच्छे दिन तो नहीं ला पाए ये सब, तीन गुना महंगाई हो गई है अब बहुत बढ़ गई हैं महंगाई की मार, जनता हुई और बीमार अब जनता और ये सह नहीं सकती, इनके राज में रह नहीं सकती पर फिर भी चिपटे बैठे हैं ये सब, भेजने को है जनता तैयार उलट सुलट अब मोदी जी कहते, समझ नहीं आ रहा क्या वो चाहते जनता हुई उनसे परेशान, और खुद कर रहे मौन व्रत में ध्यान राज पाट अब छोड़ चुके हैं, जनता को अब भूल चुके हैं लूट मचाने वालों को, दे दिया है पूरा अधिकार ऐसे राजा को भूल जाओ, जेल में उनका स्थान बनवाओ करने दो मौन व्रत में ध्यान, फिर कर न सकेंगे जनता को परेशान By Rakesh K Sharma