राहुल, तेजस्वी और बिहार की जनता ने पलटा खेल बीजेपी बैकफुट पर
राहुल , तेजस्वी और बिहार की जनता ने पलटा खेल बीजेपी बैकफुट पर English Version: https://rakeshinsightfulgaze.blogspot.com/2025/10/bjp-is-on-backfoot-as-rahul-tejaswi-and.html सत्ता की भूखी बीजेपी को इस वक्त कुछ ऐसा देखना पड़ रहा है जिसकी उसने कभी कल्पना नहीं की थी : राहुल गांधी को ज़मीन पर समर्थन मिल रहा है , और तेजस्वी यादव बिहार में ताकत बनकर उभर रहे हैं वो भी एक ऐसे गठबंधन के साथ जो अब सिर्फ विकल्प नहीं , एक लहर बन चुका है : महागठबंधन। बीजेपी चाहती थी कि राहुल गांधी बीते हुए कल की बात बन जाएं। लेकिन अब वो खुद पीछे छूटती जा रही है। राहुल डरने वालों में नहीं हैं। वो मोदी को सीधा और तीखे शब्दों में चुनौती दे रहे हैं , और बीजेपी की अंदरूनी टीम इस लहजे से बौखला गई है। हालात ये हैं कि बीजेपी के करीबी लोग अब FIR दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं , ताकि राहुल गांधी को बिहार चुनाव प्रचार से दूर रखा जा सके। लेकिन आज बिहार की सड़कों ...